Janmashtami Bhajan Lyrics | कृष्ण जन्माष्टमी भजन लिरिक्स

इस पोस्ट में आपको Shree Krishna Janmashtami के सुपरहिट Top Janmashtami Bhajan Lyrics In Hindi, एवं Videos भी दिये जा रहे हैं| उम्मीद करता हूँ कि ये सभी Top Janmashtami Bhajan Lyrics In Hindi, कृष्ण जन्माष्टमी भजन लिरिक्स आपको पसंद आएंगे |

sunderkand.net

नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की | Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

Janmashtami Bhajan

हे आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की ||
हे ब्रज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की ||

जय हो नन्द लाल की, जय यशोदा लाल की
गोकुल के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
गोकुल के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की ||
हे आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की
गोकुल के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
गोकुल के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की ||

जय यशोदा लाल की, जय हो नन्द लाल की
हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की
हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की ||
जय हो नन्द लाल की, जय यशोदा लाल की
हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की
हे आनंद उमंग भयो, जय कन्हैया लाल की ||

हे कोटि ब्रह्माण्ड के, अधिपति लाल की
हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की
हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की ||
जय हो नन्द लाल की, जय यशोदा लाल की
हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की
हे आनंद उमंग भयो, जय कन्हैया लाल की
हे आनंद उमंग भयो, जय कन्हैया लाल की ||

हे गौएँ चराने आये, जय हो पशुपाल की
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की ||
जय हो नन्द लाल की, जय यशोदा लाल की
हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की
हे आनंद उमंग भयो, जय कन्हैया लाल की
हे आनंद उमंग भयो, जय कन्हैया लाल की ||

पूनम के चन्द्र जैसी, सोभा हे पालकी
हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की
हे आनंद उमंग भयो, जय कन्हैया लाल की
गोकुल में आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की |
हे आनंद उमंग भयो, जय कन्हैया लाल की
हे आनंद उमंग भयो, जय कन्हैया लाल की ||

ये भक्तों के आनंद कन्द, जय यशोदा लाल की
हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की
हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की |
जय यशोदा लाल की, जय हो गोपाल की
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की ||

आनंद से बोलो सब, जय हो ब्रज लाल की
हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की
हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की |
जय हो ब्रज लाल की, पावन प्रतिपाल की
हे नन्द के आनंद भयो, जय हो नन्द लाल की
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की ||

Nand Ke Aanand Bhayo Jai Kanhaiya Laal Ki VideoJanmashtami Bhajan Lyrics

Also Read: श्री कृष्ण चालीसा (Shree Krishna Chalisa) Hindi PDF Download

sunderkand.net

लाला के जन्म दिन की सबको बधाई  | Janmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

Janmashtami Bhajan lyrics

भजन​​ – जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया लिरिक्स – Janmashtami Bhajan Lyrics
स्वर – पूनम दीदी जी

लाला के जनम दिन की सबको बधाई,
ले लो बधाई सखियों,
अरी, ले लो बधाई सखियों, दे दो बधाई,
लाला के जन्म दिन की सबको बधाई,
लड्डू के जन्म दिन की सबको बधाई ||

आज है शुभ घड़ी आई,
के देखो प्रकटे कन्हाई,
नाँच रहे लोग लुगाई,
की सुध बुध सबने गँवाई,
की हर कोई देवे बधाई,
हो मैया लेत बलाई,
लाला के जन्मदिन की सबको बधाई,
ले लो बधाई सखियों,
ले लो बधाई सखियों, दे दो बधाई,
लाला के जन्म दिन की सबको बधाई ||

ख़ुशी अब कही ना जाए,
की हर कोई नाँचे गाए,
नन्द घर आनंद छाए,
दूध कोई दही लुटाए,
ओ माखन कीच मचाए,
नाँच कर सम्भल ना पाए,
की पलना कोई झुलाए,
की हर कोई शोर मचाए,
लाला के जन्मदिन की सबको बधाई,
ले लो बधाई सखियों,
ले लो बधाई सखियों, दे दो बधाई,
लाला के जन्म दिन की सबको बधाई ||

हो केसर पड़ी फुहारें,
छाई है मस्त बहारें,
की देखो अजब नज़ारे,
नन्द घर लाल पधारे,
यशोदा तन मन वारे,
ओ बादल गरजे कारे,
देव सब द्वार पधारे,
बावरी यही पुकारे,
लाला के जन्मदिन की सबको बधाई,
ले लो बधाई सखियों,
ले लो बधाई सखियों, दे दो बधाई,
लाला के जन्म दिन की सबको बधाई ||

लाल हुआ करमा वाला,
रंग थोड़ा सा काला,
करे सब को मतवाला,
नयन अति बड़े विशाला,
की सबपे जादू डाला,
ये है जग का रखवाला,
बोल रही हर एक बाला,
नाँच रही हर एक बाला,
लाला के जन्मदिन की सबको बधाई,
ले लो बधाई सखियों,
ले लो बधाई सखियों, दे दो बधाई,
लाला के जन्म दिन की सबको बधाई ||

लाला के जनम दिन की सबको बधाई,
ले लो बधाई सखियों,
अरी, ले लो बधाई सखियों, दे दो बधाई,
लाला के जन्म दिन की सबको बधाई,
लड्डू के जन्म दिन की सबको बधाई ||

Lala Ke Janam Din Ki Sabko Badhayi VideoJanmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया  | Janmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

Shree Krishna Janmashtami

भजन​​ – जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया लिरिक्स – Janmashtami Bhajan Lyrics

जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया,
सबको बहुत बधाई है,
बहुत बधाई है,
सबको बहुत बधाई है,
जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैंया,
सबको बहुत बधाई है ||

मात-पिता को सब समझाया,
मैं हू लीला करने आया,
जैसा कहु वैसा ही करना,
जगत भलाई है ||
|| जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैंया ||

कैसा किया है जादू कमाल,
छोटे बन गये लड्डू गोपाल,
देखो अंगूठा चूसते,
मोहनी सूरत बनाई है ||
|| जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैंया ||

बारिश पड़ रही मूसलाधार,
शेष नाग है सेवा दार,
यमूना जी की बाढ़,
ना जाने कहा समाई है ||
|| जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैंया ||

जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया,
सबको बहुत बधाई है,
बहुत बधाई है,
सबको बहुत बधाई है,
जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैंया,
सबको बहुत बधाई है ||

Jail Main Prakate Krishn Kanhaiya VideoJanmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

लड्डू गोपाल छोटा सा है लला मेरा  | Janmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

लड्डू गोपाल छोटा सा है लला मेरा

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ||
छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,

सबसे पहले मुझे जगाओ,
फिर गंगा जल से नहलाओ,
नई नई पोशाक बनाओ,
बदल बदल कर के पहनाओ.
केसर चन्दन तिलक लगाओ,
गल फूलो की माल,
॥ लड्डू गोपाल मेरा ||

सिर पे मोर मुकुट की पगड़ी,
कमर बांध सोने की तगड़ी,
नए नए आभूषण लाओ,
प्रेम भाव से मुझे सजाओ,
पैरो में पैजनियां बांधो,
फिर देखो मेरी चाल,
॥ लड्डू गोपाल मेरा ||

माखन मिश्री मुझे खिलाओ,
केसर डालके दूध पिलाओ,
पापु शर्मा भजन सुनाओ,
सब मिलकर लाड़ लड़ाओ,
झूमो नाचो गाओ,
लेकर हाथो में कड़ताल,
॥ लड्डू गोपाल मेरा ||

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ||
छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ||

Laddu Gopal Mera Chota Sa Hai VideoJanmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो  | Janmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो  Janmashtami Bhajan Lyrics

भजन​​ – जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो लिरिक्स – Janmashtami Bhajan Lyrics

जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो,
जन्मे यशोदा के लाल बधाई हो बधाई हो ||
जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो,
जन्मे यशोदा के लाल बधाई हो बधाई हो ||

मथुरा में कान्हा जन्म लियो है,
गोकुल में नंद घर आनंद भयो है,
विष्णु जी लिये अवतार बधाई हो बधाई हो ||

जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो ||
जन्मे यशोदा के लाल बधाई हो बधाई हो ||

चंदा सा मुखड़ा घुंघराले बाल हैं ||
होठो पे छाई मीठी मुस्कान है ||
सांवरे सलोने घनश्याम बधाई हो बधाई हो ||

जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो ||
जन्मे यशोदा के लाल बधाई हो बधाई हो ||

मैया यशोदा बलि बलि जावें ||
नंदबाबा जी खुशियां मनावें ||
पलना में झूले नंदलाल बधाई हो बधाई हो ||

जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो,
जन्मे यशोदा के लाल बधाई हो बधाई हो ||
जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो ||
जन्मे यशोदा के लाल बधाई हो बधाई हो ||

sunderkand.net

जन्मदिन है लड्डू गोपाल का | Janmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

जन्मदिन है लड्डू गोपाल का Janmashtami Bhajan Lyrics

भजन​​ – जन्मदिन है लड्डू गोपाल का लिरिक्स – Janmashtami Bhajan Lyrics
स्वर – कुमार विशु

बाजे यशोदा के अंगना बधाई,
आये कन्हाई जी आये कन्हाई |
बाजे यशोदा के अंगना बधाई,
आये कन्हाई जी आये कन्हाई ||

मक्खन वाला केक कटेगा,
पूरे वृन्दावन में बटेगा,
मक्खन वाला केक कटेगा,
मक्खन वाला केक कटेगा,
पूरे वृन्दावन में बटेगा |

जहाँ चरण कान्हा के पडेंगे,
पुन्य बढेगा पाप घटेगा,
करो स्वागत यशोदा के लाल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का ||

जन्मदिन है लड्डू गोपाल का
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का
ओ हो हो जन्मदिन है लड्डू गोपाल का ||

चंदा से मुखड़े पे मुस्कान देखो,
मुस्कान देखो जी मुस्कान देखो,
पलने में ललना की तुम शान देखो,
मुस्कान देखो जी मुस्कान देखो,

चंदा से मुखड़े पे मुस्कान देखो,
पलने में ललना की तुम शान देखो,
इक पल में सौ बार ली है बालाएं |

कन्हैया में मैया की है जान देखो,
कन्हैया में मैया की है जान देखो,
शुभ घड़ी है ये दिन है कमल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का ||

जन्मदिन है लड्डू गोपाल का
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का
ओ हो हो जन्मदिन है लड्डू गोपाल का ||

बाजे यशोदा के अंगना बधाई,
आये कन्हाई जी आये कन्हाई ||

आनंद उत्सव है नन्द जी के द्वारे,
नन्द जी के द्वारे हाँ नन्द जी के द्वारे,
दर्शन कतारों में करते हैं सारे,
नन्द जी के द्वारे हाँ नन्द जी के द्वारे,

आनंद उत्सव है नन्द जी के द्वारे,
दर्शन कतारों में करते हैं सारे,
हवाओ में बहते हैं बंशी के धारे,
पता न लगे कौन किसको पुकारे,
पता न लगे कौन किसको पुकारे |

शोर है ढोल ताशों की ताल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का ||

जन्मदिन है लड्डू गोपाल का
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का
ओ हो हो जन्मदिन है लड्डू गोपाल का ||

जन्मदिन है लड्डू गोपाल का
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का
ओ हो हो जन्मदिन है लड्डू गोपाल का ||

बाजे यशोदा के अंगना बधाई,
आये कन्हाई जी आये कन्हाई |
बाजे यशोदा के अंगना बधाई,
आये कन्हाई जी आये कन्हाई ||

Janamdin Hai Laddu Gopal Ka VideoJanmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

वृंदावन का कृष्ण कन्हैया सबकी आंखों का तारा | Janmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

वृंदावन का कृष्ण कन्हैया सबकी आंखों का तारा Janmashtami Bhajan Lyrics

भजन –​​ वृंदावन का कृष्ण कन्हैया सबकी आंखों का तारा लिरिक्स – Janmashtami Bhajan Lyrics

वृंदावन का कृष्ण कन्हैया,
सबकी आंखों का तारा,
मन ही मन क्यों जले राधिका,
मोहन तो है प्यारा ||

यमुना तट पर नंद का लाला,
जब जब रास रचाए रै,
तन मन डोले कान्हाँ,
ऐसी वंशी मधुर बजाए रै,
सुध बुध भूली खड़ी गोपियां,
जाने कैसा जादू डाला,
वृंदावन का कृष्ण कन्हैया,
सबकी आंखों का तारा ||

रंग सलोना ऐसा जैसे,
छाई हो घटा सावन की,
ऐरी सखी मैं हुई दिवानी,
मनमोहन मनभावन की,
तेरे कारण देख साँवरे,
छोड़ दिया मैंने जग सारा,
वृंदावन का कृष्ण कन्हैया,
सबकी आंखों का तारा ||

वृंदावन का कृष्ण कन्हैया,
सबकी आंखों का तारा,
मन ही मन क्यों जले राधिका,
मोहन तो है प्यारा ||

Vrindavan Ka Krishan Kanhaiya Lyrics VideoJanmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू  | Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू  Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics

भजन- हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू, Rangeen Gubbaro Se – Janmashtami Bhajan Lyrics

गायक- लखबीर सिंह ( लक्खा )

रंगीन गुब्बारों से मंडप सजाया है.
मिश्री मावे का एक केक मँगाया है.
इसको चखेगा श्याम तू तू तू तु,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू ||

हप्पी बर्थडे तो यु श्याम,
हप्पी बर्थडे तो यु कृष्णा ||

रंगीन गुब्बारों से मंडप सजाया है.
मिश्री मावे का एक केक मँगाया है.
इसको चखेगा श्याम तू तू तू तु,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम ||

एक बरस पूरा हुआ इंतज़ार का,
आया है जनम दिन मदन मुरार का |
भादौ की अस्टमी है, मौसम बहार का,
सपणा हुआ है पूरा दिल बेक़रारका |

कब कैसे चुप मैं रहु रहु रहु रहु रहु ||

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यु श्याम |
हप्पी बर्थडे टू यू श्याम ||

ओ श्याम तोफा तुम्हारे लिए कुछ भी ना लए है,
दर्शन दिखते रहना कहने ये आये है,

प्राण हुमारा है तू ओह रे साँवरिया,
तुमको लग जाए श्याम मेरी उमरियाँ,
इसके सिवा और क्या तुझको दूं दूं दूं दूं ||

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम |
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ||

दुनियाँ दीवानी तेरे पीछे तो मेला है,
इस जब मैं श्याम तेरा लक्खा अकेला है,
मुझसे निभाते रहना बस अपनी यारी को |
भूल ना जाना श्याम अपने बिहारी को,
और समझाऊं ज्यादा क्यों क्यों क्यों क्यों ||

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम |
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ||

रंगीन गुब्बारों से मंडप सजाया है.
मिश्री मावे का एक केक मँगाया है.
इसको चखेगा श्याम तू तू तू तु,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू ||

Rangeen Gubbaro Se VideoJanmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

राधा से कर दे सगाई लिरिक्स | Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

राधा से कर दे सगाई लिरिक्स | Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics

भजन –​​ राधा से कर दे सगाई लिरिक्स/Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics
तर्ज – दुनिया बनाने वाले

प्यारी ओ प्यारी मैया,
ओ प्यारी प्यारी मैया,
कहते है कृष्ण कन्हाई,
राधा से कर दे सगाई,
मेरी राधा से कर दे सगाई ||

ना रे ना बोली मैया,
ना रे ना बोली मैया,
छोटो है छोटो तू कन्हाई,
कैसे मैं कर दूँ सगाई
तेरी कैसे मैं कर दूँ सगाई ||

सुंदर है सुंदर सबसे लगती है प्यारी,
देखा था कल ही लाते यमुना से झारी,
दिल कि भी सुंदर है यूँ बोले कन्हैया,
लगता पुराना कोई बंधन है मैया,
बरसाने जा के कर दे,
बरसाने जा के कर दे,
रसमो की गोद भराई,
राधा से कर दे सगाई,
मेरी राधा से कर दे सगाई ||

जादूगरी राधा का जादू है कृष्णा,
मीठी मीठी बातो मे मेरे लाल न फसना,
लाऊंगी ऐसी बहु लाखों में होगी,
तेरी सगाई ऐसी वैसी ना होगी,
राधा से कट्टी कर ले,
राधा से कट्टी कर ले,
तेरी है इस में भलाई,
कैसे मैं कर दूँ सगाई
तेरी कैसे मैं कर दूँ सगाई ||

ना रे ना बोली मैया,
ना रे ना बोली मैया,
छोटो है छोटो तू कन्हाई,
कैसे मैं कर दूँ सगाई
तेरी कैसे मैं कर दूँ सगाई ||

बहलाओ ना री मैया छोटो समझ कर,
जो भी मै बोला सारा सोच समझ कर ,
अब मै छोटा नही बड़ा हो गया हूँ,
बंसी बजाता उस के घर भी गया हूँ,
वो तो है भोली राधा,
वो तो है भोली राधा,
सहन ना सकेगी जुदाई,
राधा से कर दे सगाई,
मेरी राधा से कर दे सगाई ||

लल्ला की प्यारी प्यारी बातों को सुनकर,
बोली मैया भी बोली राधा है सुंदर,
तेरी सगाई राधा रानी से होगी,
होगी बहु राधे रानी ही होगी,
लहरी ख़ुशी से फूला,
लहरी ख़ुशी से फूला,
बाँटे रे बाँटे बधाई,
राधा और कान्हा की सगाई,
हो गई राधा और कान्हा की सगाई ||

प्यारी ओ प्यारी मैया,
ओ प्यारी प्यारी मैया,
कहते है कृष्ण कन्हाई,
राधा से कर दे सगाई,
मेरी राधा से कर दे सगाई ||

Radha Se Kar De Sagai VideoJanmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

सुनी है गोकुल नगरिया लिरिक्स | Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

सुनी है गोकुल नगरिया लिरिक्स Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics

भजन -​​ सुनी है गोकुल नगरिया लिरिक्स/ Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics
स्वर – पवन तिवारी जी

– दोहा –
बन बन की बणो,
वृन्दावन माणिक बनो,
भँवर करे गुंजार,
दुल्हन प्यारी श्री राधिका,
दूल्हा नवल कुमार ||

सुनी है गोकुल नगरिया,
आजा आजा साँवरिया,
आजा आजा साँवरिया,
सुनी है गोकुळ नगरिया,
आजा आजा साँवरिया || ||

बरसाने में रसिक बुलाये,
ग्वाल बाल सब जुल मिल आये,
सखियाँ देखे डगरिया,
आजा आजा साँवरिया,
सुनी है गोकुळ नगरिया,
आजा आजा साँवरिया || ||

ऐसी प्रीत लगी मन मोहन,
तेरे बिन सखी हो गई जोगन,
ढूंढे नगर और नगरिया,
आजा आजा साँवरिया,
सुनी है गोकुळ नगरिया,
आजा आजा साँवरिया || ||

वृन्दावन के तुम हो राजा,
भक्तो को अब दरश दिखा जा,
आके बजा जा मुरलिया,
आजा आजा साँवरिया,
सुनी है गोकुळ नगरिया,
आजा आजा साँवरिया || ||

ब्रज नगरी की सब नर नारी,
देखे “तिवारी” रस्ता तिहारी,
तुझको ढूंढे गुजरिया,
आजा आजा साँवरिया,
सुनी है गोकुळ नगरिया,
आजा आजा साँवरिया || ||

सुनी है गोकुळ नगरिया,
आजा आजा साँवरिया,
आजा आजा साँवरिया,
सुनी है गोकुल नगरिया,
आजा आजा साँवरिया || ||

sunderkand.net

फूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी | Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

फूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics

भजन –​​ फूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी लिरिक्स

फूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी,
फूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी,
बेला गुलाब जूही चंपा गुलनारी |
फूलो में सज रहे मेरे बांके बिहारी,
फूलों के सज गए बंगले कैसी शोभा न्यारी,
फूलो में सज रहे मेरे बांके बिहारी ||

सोहे मुकुट फूलन के फूलन की माला,
फूलन के बाजूबंद कुंडल विशाला |
फूलों के पटका सोहे फूलों की किनारी,
फूलो में सज रहे मेरे बांके बिहारी ||

फूलों के नख केसर और फूलों के कंगना,
वारी वारी जाऊं खूब फूलों में सजना |
संग विराज रही श्री श्यामा प्यारी,
फूलो में सज रहे मेरे बांके बिहारी ||

धन्य वृंदावन की फूल और कलियां,
जिनसे सजी है देखो यह कुंज गलियां |
मेहक रही है कैसी यहां फुलवारी,
फूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी ||

श्री चरणों में सोहे फूलों की पायल,
निरखत चित्र विचित्र भये पागल |
दर्शन बिहारी जू के अति सुखकारी,
फूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी ||

फूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी,
फूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी,
बेला गुलाब जूही चंपा गुलनारी |
फूलो में सज रहे मेरे बांके बिहारी,
फूलों के सज गए बंगले कैसी शोभा न्यारी,
फूलो में सज रहे मेरे बांके बिहारी ||

Phoolo Me Saj Rahe Mere Banke Bihari Lyrics VideoJanmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी | Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics

भजन – खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी
गायक – लखबीर सिंह (लक्खा)
फ़िल्मी तर्ज – छुप गये सारे नजारे

खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ||

श्लोक-कभी नरसिंह बनकर,
पेट हिरणाकुश का वो फाड़े,
कभी अवतार लेकर,
राम का रावण को सँहारे,
कभी श्री श्याम बन करके,
पटक कर कंस को मारे |

दसों गुरुओं का ले अवतार,
वो ही हर रुप थे धारें,
धरम का लोप होकर जब,
पापमय संसार होता है,
दुखी और दीन निर्बल का,
जब हाहाकार होता है,
प्रभु के भक्तो पर जब,
घोर अत्याचार होता है,
तभी संसार मे भगवान का,
अवतार होता है ||

खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी,
था घनघोर अँधेरा कैसी रात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी || ||

था बँदिखाना जनम लिये कान्हा,
द्वापर का ज़माना पुराना,
ताले लगाना पहरे बिठाना,
वो कंस का जुलम ढाना,
उस रात का द्रश्य भयंकर था,
उस कंस को मरने का डर था,
बादल छाये उमडाये बरसात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी || ||

खुल गये ताले सोये थे रखवाले,
थे हाथो मे बर्छीया भाले,
दील के वो काले पड़े थे पाले,
वो काल के हवाले होने वाले |

वासुदेव ने श्याम को उठाया था,
टोकरी मे श्री श्याम को लिटाया था,
गोकुल धाये हर्शाये केसी बात हो गई,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी || ||

घटायें थी काली अजब मतवाली,
और टोकरे मे मोहन मुरारी,
सहस बनधारी करे रख्वारि,
तो जमुना ने बात विचारि |

श्याम आये है भक्तो के हितकारी,
इनके चरणों मे हो जाऊँ बलिहारी,
जाऊँ वारी हमारी मुलाकात हो गई,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी || ||

छवि नटवर की वो परमेश्वर की,
वो ईश्वर विश्वम्भर की,
ना बात बीदर की ना जमुना के सर की,
देख के झांकी गिरधर की,
वासुदेव डगर ली नंद घर की |
भक्तो ने कथा कही सांवल की,
सफल तंवर की कलम दवात हो गई,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी || ||

खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी,
था घनघोर अँधेरा कैसी रात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी || ||

Khul Gaye Sare Taale VideoJanmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

बधैया बाजे आज नन्द द्वारे | Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

बधैया बाजे आज नन्द द्वारे Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics

यहाँ – बधैया बाजे आज नन्द द्वारे लिरिक्स, Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics दिया गया है-

बधैया बाजे आज नन्द द्वारे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजेआज नन्द द्वारे, बधैया बाजे ||

कौन लुटावे अन्न धन सोना,
कौन लुटावे अन्न धन सोना,
कौन लुटावे वस्त्र भैया ||

बधैया बाजे आज नन्द द्वारे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे आज नन्द द्वारे, बधैया बाजे ||

बाबा लुटावे अन्न धन सोना,
बाबा लुटावे अन्न धन सोना,
मैया लुटावे वस्त्र भैया ||

बधैया बाजे आज नन्द द्वारे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे आज नन्द द्वारे, बधैया बाजे ||

आँगन में सखी नाचे गांवे,
द्वारे बजे सहनैया,
चलो सखी नयन सफल करी आवें,
प्रगटे कुंवर कन्हैया |

बधैया बाजे आज नन्द द्वारे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे आज नन्द द्वारे, बधैया बाजे ||

नन्द को लाल सखा ग्वालन को,
बलदाऊ को भैया,
दही हरदी की कीच मची है,
बाबा के आन्गनैया ||

बधैया बाजे आज नन्द द्वारे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे आज नन्द द्वारे, बधैया बाजे ||

चढ़े विमान सुमन सुर बरसे,
देत हैं ननद दुहैया,
देत आशीष गोप गोपी जन,
चिरजीवी दोउ भैया ||

बधैया बाजे आज नन्द द्वारे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे आज नन्द द्वारे, बधैया बाजे ||

बधैया बाजे आज नन्द द्वारे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे, बधैया बाजे,
बधैया बाजे आज नन्द द्वारे, बधैया बाजे ||

sunderkand.net

लल्ला की सुन के मै आयी | Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics

sunderkand.net

लल्ला की सुन के मै आयी Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics

यहाँ लल्ला की सुन के मै आयी यशोदा मैया देदो बधाई लिरिक्स दिया गया है-

लल्ला की सुनके मै आई,
यशोदा मैय्या देदो बधाई |
कान्हा की सुनके मै आई,
यशोदा मैय्या देदो बधाई ||

लल्ला जनम सुन आई,
यशोदा मैय्या देदो बधाई ।

देदो बधाई मैय्या देदो बधायी,
लल्ला की सुनके मै आई,
यशोदा मैया देदो बधायी ।

टीका भी लूँगी मैय्या,
बिंदियां भी लूँगी |
रेशम की लूँगी रजायी,
यशोदा मैय्या देदो बधाई ।

साड़ी भी लूँगी मैय्या,
लहँगा भी लूँगी |
धोती भी लूँगी मैय्या,
कुर्ता भी लूँगी |
पगड़ी की होगी चढ़ाई,
यशोदा मैय्या देदो बधाई ।

हरवा भी लूँगी मैया,
चूड़ी भी लूँगी |
कंगना पे होगी चढ़ायी,
यशोदा मैय्या देदो बधाई।

चन्द्र सखी भज,
बाल कृष्ण छवि |
नित नित जाऊँ बलिहारी,
यशोदा मैय्या देदो बधायी ।

लल्ला की सुनके मै आई,
यशोदा मैय्या देदो बधायी |
कान्हा की सुनके मै आई,
यशोदा मैय्या देदो बधायी ||

लल्ला जनम सुन आई,
यशोदा मैय्या देदो बधायी ।

देदो बधाई मैय्या देदो बधायी,
लल्ला की सुनके मै आई,
यशोदा मैया देदो बधायी ।

Lalla Ki Sun Ke Mai Aayi VideoJanmashtami Bhajan Lyrics

Top Janmashtami Bhajan Lyrics In Hindi, कृष्ण जन्माष्टमी भजन लिरिक्स जरुर पसंद आया होगा अगर आपको यह Janmashtami Bhajan Lyrics In Hindi, कृष्ण जन्माष्टमी भजन लिरिक्स पसंद आया हो तो –

कमेंट करके जरूर बताएं एवं आप अपनी रिकवेस्ट भी हमे कमेंट करके बता सकते है, उस भजन या गीत आदि को जल्द से जल्द लाने की हमारी कोशिश रहेगी ||

PLEASE COMMENT और शेयर जरूर करें || Janmashtami Bhajan Lyrics

धन्यवाद्
तापसी मिश्रा

Leave a comment